Dussehra Funny Jokes in Hindi
-
by theguestposting
- 3
Ravan Funny Jokes in Hindi
जलते हुए रावण ने भीड़ से पूछा:- सालो!
तुम्हारी बीबी तो नहीं उठाई थी जो हर साल जलाने आ जाते हो…
भीड़ में एक आदमी बोला:-
हमारी नहीं उठायी थी… इसलिए ही तो जलाते हैं!
********************************************
अच्छा हुआ पटाखों पे बैन दशहरा से पहले नहीं लगाया
नही तो इस बार रावण को गला घोंट के मारना पड़ता !!
********************************************
जैसे ही रावण मरता है..
दशहरा मैदान से लोग तो ऐसे भागते हैं,
जैसे रावण के मर्डर का केस उन पर ना आ जाए!
******************************************
मुझे तो हैप्पी दशहरा की
इतनी बधाइयां मिल रही है जेसे.. 😯
रावण को मैने ही मारा हो!! 😂
*****************************
रावण को अदालत में
गीता पर हाथ रखने को कहा गया…
उसने मना कर दिया और बोला:-
.
.
सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी!
अब गीता… नहीं! 😜
*****************************
सभी आवारा लोगों से निवेदन है कि,
अपने घरों से आज बाहर ना निकले,
हमें डर है कि आपको कोई
रावण समझ के दहन ना कर दे 😜