Funny Bollywood Jokes in Hindi

Read Funny Bollywood Jokes in Hindi

विज्ञापन की दुनिया का कमाल देखो
करोड़ो की मर्सिडीज से चलने वाला अमिताभ बताता है कि स्कूटर कोन सा अच्छा है

कभी बाइक लेकर सर्विस सेंटर नही गया धोनी ये बताता है कि
आपकी बाइक के लिये इंजन ऑइल कोन सा सही रहेगा

जिसने कभी किचन में जा कर एक कप चाय न बनाई हो
वो करिश्मा आपको बताती है कोनसे आटे की रोटी अच्छी बनती है

सबसे मजेदार बात गंजे पति की पत्नी जूही चावला सबको ये समझा रही है
कोन से तेल से बाल बढ़ते है|

अंधो के शहर में आईने बिक रहे है
😆😁😆😁😆😆😁😆

***************************************************************************
दिपीका पादुकोण और रणबीर सिंह ने
शादी के बाद नया नाम रखा है..
दिपवीर
दीपिका का शुरू का- “दीप”
रणवीर का बाद का- “वीर”
लेकिन मैं सोच रहा था…
“दिपवीर” ये नाम कुछ खास नहीं लग रहा..
अगर सरनेम से नया नाम बनता, तो ऐसा होता..😜
“पादुसिंग” कैसा रहेता..❓😜😜

***************************************************************************

Funny Bollywood Jokes in Hindi

भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..

हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,

और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते
उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे।।।

***************************************************************************
अमरेंद्र बाहुबली, लड़कियो और महिलाओं को क्यों पसंद आया ??
पता है?

वो दिखने मे सुंदर था, इसलिये?
नहीं

वो महापराक्रमी था, इसलिये?
नही

वो रोमेंटिक था, इसलिये ??
बिलकुल नहीं,

वो इसलिये,

क्योंकि भरी सभा मे वो बीवी का पक्ष लेकर कह सका कि, “माँ” तुम गलत हो!
थियेटर मे 99% महिलायें इस डायलाॅग के बाद अपने पति की तरफ देख रही थी!!

 

Also, Read Celebrity Funny Hindi Jokes

Social Bookmarking Whatsapp