Neta Jokes in Hindi | नेताजी के चुटकुले
-
by theguestposting
- 3
जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं..
चाहे बीवी हो या नेता, दोनो कहाँ सुनते हैं.. !!
**********************************************************
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने दिया बयान:
अगर युद्ध हुआ तो हम परमाणु बम फोड़ देंगे!
राजनाथ सिंह: तो हमने कोन सा नरेंद्र मोदी
की शादी में फोड़ने के लिए बचा रखा हे!
***********************************************************
मतदाता (चुनाव लड़ रहे नेता से)
यह तो बताइए आप जीत गए तो क्या करेंगे?
नेताः भाई, मुझे तो चिंता इस बात की है
कि अगर हार गया तो क्या करूँगा।
***********************************************************
किम जोंग: मेरे टेबल पर न्यूक्लियर बम का बटन है।
डॉनल्ड ट्रंप: मेरा बटन तुमसे बड़ा है।
केजरीवाल: दबाकर देख लो, वोट बीजेपी को ही जाएगा!
***********************************************************
पुराने वादे के मुताबिक हर एक के खाते में 15 लाख रुपये आने थे,
लेकिन स्विस बैंक में 50% कालाधन बढ़ने के बाद अब साढ़े बाईस लाख आएंगे.
Also Checkout these Funny Jokes
5)- Funny Gujarati Jokes in Hindi