Premi Premika Jokes in Hindi | प्रेमी प्रेमिका जोक्स इन हिंदी
-
by theguestposting
- 3
Premi Premika ke Chutkule
लड़की (अपने प्रेमी को): मेरा जानू, मेरा बच्चा, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
लड़का : अरे यार…! प्रपोज कर रही है या गोद ले रही है?
**************************************************************
शेर शेरनी का चुम्बन लेने लगा तो शेरनी ने रोक दिया
और इधर-उधर देखने लगी।
शेर: क्या हुआ ?
शेरनी: देख रही हूं कहीं आसपास डिस्कवरी वाले तो नहीं हैं.. !!!
**************************************************************
एक रईसजादे का दिल एक लड़की पर आ गया
उसने लड़की के पिता के पास प्रस्ताव भेजा कि यदि
वह अपनी लड़की की शादी उसके साथ करेगा तो वह उसे लड़की के वजन के बराबर सोना देगा.
लड़की के पिता ने जवाब दिया: “मुझे कुछ वक्त चाहिए”
रईसजादे ने पूछा: “सोचने के लिए ?”
लड़की के पिता ने कहा: “नहीं …. लड़की का वजन बढाने के लिए !”
**************************************************************
प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूँ, तुम मुझे भूल जाओ।
प्रेमी- न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम।
**************************************************************
प्रेमिका- मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और
किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे!
प्रेमी- बहन तू घर जा, तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे।
**************************************************************
प्रेमी- तुम शादी के बाद अपने लिये नया घर तो नहीं मांगोगी?
प्रेमिका- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना।