Sindhi Jokes in Hindi | Sindhi Chutkule
-
by theguestposting
- 3
Funny Jokes on Sindhi
एक नौजवान दिल्ली स्टेशन पर एक सिन्धी को मिला।
कहने लगा – “मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे दिल्ली से पटना पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये ।
टिकट 105 रूपये का है और आगे पटना रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर चला जाऊंगा।
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ। मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही है ।
सिन्धी ने कहा – “इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है,
ये लो मेरा फोन, अपने घर वालो से बात करो,
कहो कि, मेरे इस नबंर पर 200 रूपये का रिचार्ज करवा दें
और तुम मुझसे 200 रूपये नकद ले लो।”
वो व्यक्ति बिना कुछ बोले आगे बढ गया।
दाल पकवान और सिन्धी का दिमाग,
पूरे संसार में कोई तोड़ नहीं!!
************************************************************************
Sindhi Jokes in English
SINDHI ne Sheikh ko khoon de ke uski jaan bachai.
Sheikh ne use MERCEDES gift kar di.
Sheikh ko phir khoon ki zaroorat padi,
SINDHI ne phir khoon diya. Ab ki baar ushe till wale laddu gift kiye,
SINDHI : (Gusse se): Mercedes kyun nahin di?
Sheikh: Munna, Ab hamare andar bhi SINDHI ka khoon daud raha hai