Vakil Ke Chutkule | वकीलों पर चुटकुले
-
by theguestposting
- 3
जज और वकील जोक्स
एक शराबी वक़ील के पास गया और बोला:
मैं रोज़ सरकार के मान्यता प्राप्त ठेके से शराब लेता हूँ जिस पर GST भी कटता है।
और इस तरह मेरे द्वारा खरीदी गई बोतल से टैक्स के रूप में
जो पैसे जाते है वो देश के विकास में काम आते है।
***********************************************************************
एक दारु पीनेवाले ने वकील से पुछा कि..
मैं शासकीय ठेके से दारू लाकर पीयू और अगर
पत्नी मुझे रोके तो क्या उसे शासकीय कार्य में
बाधा डालने के लिए सजा हो सकती है???
वकील ने उसे गले लगाकर कहा:
ऐसे आईडीया तुम्हारे पास आते कहा से हे! 😂😆😆😝😝
***********************************************************************
संता का एक बेटा वकील (Lawyer)
और दूसरा Doctor बन गया
बंता – भाई तेरे तो अच्छे दिन आ गए
एक बेटा वकील और दूसरा डॉक्टर जो बन गया है
संता – अरे दिन नहीं कमीने ये तो
और भी बुरे दिन आ गए
बंता – क्यों कैसे ?
संता – कल मेरी कार से टक्कर हो गयी,
एक टांग टूट गयी, अब डॉक्टर बेटा बोल रहा है
टांग काटनी पड़ेगी और वकील बेटा बोल रहा है
थोड़ी सेप्टिक और हो जाने दो पैर में,
ताकि कार वाले से अच्छा जुर्माना ले सकें